सार

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 410 तक पहुंच चुकी है। सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इन 410 मरीजों में 221 मरीज अकेले तब्लीगी जमात के लोग हैं

लखनऊ(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 410 तक पहुंच चुकी है। सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इन 410 मरीजों में 221 मरीज अकेले तब्लीगी जमात के लोग हैं। गुरूवार को भी कोरोना के 67 नए मामले पाए गए हैं। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। 

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 410 संक्रमित मरीज ट्रेस हुए हैं। ये मरीज प्रदेश के 40 जनपदों से हैं। इनमें से 221 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 4 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है। जबकि 31 लोग पूर्णतया स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 

आइसोलेशन के लिए तैयार हुए 9442 बेड 
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया अब तक प्रदेश में 9442 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार हो चुके हैं। अब हमने निजी चिकित्सालयों को भी नोटिफाइड करना प्रारंभ कर दिया है। अभी तक हमने 9 अस्पतालों को नोटिफाइड कर लिया है।  विदेशों से आए निगरानी पर रखे गए कुल व्यक्तियों की संख्या 63,855 है।  जिनमें 43,140 लोग 28 दिन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन के कुल बेड्स की संख्या  12,819 है। क्वारंटाइन में पाॅजिटिव लोगों के काॅन्टैक्ट्स या अन्य संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या 5,734 है। आइसोलेशन वाॅर्ड में इस समय 412 मरीज हैं। 

6953 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव 
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अभी तक 7451 की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिसमे 6953 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि निगेटिव पाए जाने वालों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में 14 दिनों तक रखने के बाद उनसे अनुरोध किया जाता है कि वो जाकर अपने घरों में 14 दिन तक ‘होम क्वारंटाइन’ में रहें ताकि किसी प्रकार के किसी संक्रमण की सम्भावना न रहे।