सार

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक घर में लगी आग में जलकर फैमिली के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि चूल्हे से मड़ई में आग लगी थी। हालांकि अभी सही वजह पता नहीं चली है।

मऊ(उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के मऊ में एक घर में लगी आग में जलकर फैमिली के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि चूल्हे से मड़ई में आग लगी थी। हालांकि अभी सही वजह पता नहीं चली है। मऊ के कलेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि शाहपुर गांव से सूचना प्राप्त हुई कि एक मकान में आग लग गई है। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हुई है। आग चूल्हे के कारण लगी थी। राहत की टीमें मौके पर भेजी गई। प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। अग्रिम कार्रवाई जारी है।

पूरा परिवार जलकर मर गया
पुलिस के अनुसार गुड़िया राजभर (32) की शादी दोहरीघाट निवासी रमाशंकर के साथ हुई थी। पिछले पांच साल से गुड़िया अपने आठ, दस और 12 साल के तीन बच्चों और बहन की 14 साल की बेटी के साथ अपने मायके शाहपुर में ही मड़ई में रहती थीं। 

मंगलवार रात गांववालों ने झोपड़ी से आग की लपटें उठते देखीं, तो वे उसे बुझाने दौड़े। लेकिन करीब 30 मिनट बाद जब तक आग बुझाई जा सकी, पूरा परिवार जलकर मर चुका था। हादसे की जानकारी लगने पर सदर एसडीएम हेमंत चौधरी, घोसी सीओ उमाशंकर उत्तम, कोपागंज एसओ अमित मिश्रा भी  मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी के शव बाहर निकाले। कोपागंज एसओ के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही है। एडीजी जोन रामकुमार ने कहा कि घटनास्थल पर डीआईजी आजमगढ़ और एसपी खुद पहुंचे थे।

pic.twitter.com/0DsqW5HwDT

तेलंगाना में सामने आया था इसी तरह का मामला
इसी तरह का मामला तेलंगाना के मनचेरियल जिले(Mancherial district) में सामने आया था। यहां दो बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलकर मर गए थे।  रामागुंडम के डिप्टी पुलिस कमिश्नर अखिल महाजन के अनुसार, मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में 16-17 दिसंबर की दरमियानी रात 1.30 बजे के बाद यह हादसा हुआ था। घटना के समय पीड़ित सो रहे थे, तभी उनकी खपरैल की झोपड़ी में आग लग गई थी।

12 सितंबर को सिकंदराबाद में हुआ था ऐसा ही हादसा
तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी 12 सितंबर को ऐसा ही भीषण हादसा हुआ था। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में भीषण आग लगने से  8 लोगों की मौत हो गई थी। मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों पर स्थित एक होटल में आग फैली थी। प्रारंभिक जांच से पता चला था कि इमारत के तहखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इस बेसमेंट का उपयोग शोरूम के मालिक द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टोर करने के लिए किया जाता था। कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट तब हुआ था, जब बैटरी चार्ज की जा रही थी। आग जल्द ही होटल रूबी प्राइड में फैल गई, जहां कम से कम 22 मेहमान ठहरे हुए थे। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें
Suicide Mystery: ऐसा क्या हुआ कि क्रिसमस पर रील बनाने के 2 दिन बाद फंदे पर लटक गई सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर‌‌?
छत्तीसगढ़ में खौफनाक मर्डर, ब्रेकअप से बौखलाए शहबाज ने पेचकस से प्रेमिका पर किए 51 बार वार