सार

रोजाना की तरह बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 के पर पहुंच गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते मामलों को देखते हुए एक तरफ अफसरों को खास निर्देश जारी किए। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जल्द ही कोरोना अलर्ट जारी करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) की बेहतर नीतियों और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की व्यवस्थाओं के चलते बीते साल कोरोना पर नियंत्रण किया गया था। लेकिन इसी बीच बढ़ती गर्मी के साथ यूपी के कोरोना आंकड़ों में तेजी के साथ बढ़ोतरी होती जा रही है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना जारी हो रहे आंकड़ों में दिख रही कोरोना मरीजों की रफ्तार ने एक बार फिर प्रदेशवासियों और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को चिंता में डाल दिया है। रोजाना की तरह बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 के पर पहुंच गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते मामलों को देखते हुए एक तरफ अफसरों को खास निर्देश जारी किए। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जल्द ही कोरोना अलर्ट जारी करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है। 

बीते 24 घंटे में 682 नए मरीज आए सामने
बुधवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 91 हजार से अधिक लोगों के सैंपल्स की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 682 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यही संख्या 1 दिन पहले यानी कि मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों में पांच सौ से भी कम होकर 487 दर्ज की गई थी। इसके साथ ही ताजा आंकड़ों के अनुसार, यूपी में बीते 24 घंटे में अस्पतालों में भर्ती 352 कोरोना मरीजों को संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। 

3 हजार के पार हुई एक्टिव केस की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अल्टीमेटम
लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीते मंगलवार को यूपी में जो कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2935 दर्ज की गई थी। वही संख्या बुधवार के आंकड़ों में बढ़कर 3082 तक पहुंच गई। बढ़ते मामलों के साथ यूपी के स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा  'पूरे उत्तरप्रदेश में अभी तक कोविड के 3 हजार + मरीज हैं, आज 682 कोविड केसेज आये हैं। जैसे हम 8 से 10 हजार के आंकड़े पर जाएंगे हम प्रदेश में कोविड अलर्ट घोषित कर देंगे'।

सीएम योगी ने बैठक में अफसरों को दिए खास निर्देश
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़कर कोरोना के मामलों को लेकर सीएम योगी ने बुधवार को टीम 9 के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए। आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए।

ओडिशा के नक्सली हमले में हाथरस का सीआरपीएफ जवान हुआ शहीद, गश्त के दौरान टुकड़ी पर लगाया था घात

मेरठ में हमलावरों ने महिला के सिर पर गोली मारकर की हत्या, घर में आहट न होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'