सार
यूपी के कुशीनगर में शादी के कार्यक्रम के दौरान कुएं की स्लैब पर बैठी महिलाएं हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 13 महिलाएं और बच्चियां मौत हो गई। जहां सभी लोग शहनाई बजने का इंतजार कर रहे थे वहां मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद से मौके पर मौजूद लोग सहमे से हुए हैं।
कुशीनगर: नौरंगिया टोला गांव में परमेश्वर कुशवाहा के घर नाच गाने के बीच जहां शहनाई बजने की तैयारी थी वहां आज 13 अर्थियां उठेंगी। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में पल भर में किस तरह से कई लोग हादसे का शिकार हो गए इस बारे में वहां के प्रत्यक्षदर्शी भी अभी कुछ साफ नहीं कह पा रहे हैं। एक साथ एक दर्जन से अधिक शव और दर्जनों घायलों को देखने के बाद उनके जहन में एक डर सा बैठा हुआ है। सच मानिए तो गांव के लोगों को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मटकोर के दौरान अचानक क्या हो गया जो जश्न का माहौल मातम में बदल गया।
गांव के कुछ लोगों ने बातचीत में बताया कि मटकोर के बीच जहां महिलाएं रस्म अदायगी में व्यस्त थीं तो पुरुष खाने के इंतजाम में लगे हुए थे। इसी दौरान कुएं के पास डांस और गाना हो रहा था। लोगों को कुछ घरवालों ने मना भी किया लेकिन वह नहीं माने और कुएं की स्लैब पर ही इकट्ठा हो गए। पलभर में सब कुछ बदल गया और पलक झपकते ही कई लोग कुएं में समा गए। आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया जाने लगा। घरवाले सारा काम छोड़कर कुएं की ओर भागे। जब तक कोई मदद पहुंचती उससे पहले युवाओं ने जोखिम उठाया और कुएं में उतरकर लोगों की जान बचाने का प्रयास शुरु किया। संसाधनों के आभाव में गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर बचाव अभियान को शुरु किया गया और कुछ महिलाओं और बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया।
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद अभियान में तेजी आई और अचेत अवस्था में लोगों को बाहर निकाला जाने लगा। इसके बाद लोगों के होश उस दौरान भी उड़ गए जब काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। किसी तरह से घायलों को निजी वाहन और पुलिस की जीप में बैठकर अस्पताल पहुंचाया गया। कुशीनगर में हुई इस घटना में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद रोकी गई शादी, केवल दुल्हा पहुंचकर अदा कर सकता रस्म
घटना के बाद फिलहाल शादी को रोक दिया गया है। अब गांव में अर्थियों की मौजूदगी में कोई शहनाई सुन भी कैसे सकता है। जिस घर शादी की रस्म होनी थी वहां पिता परमेश्वर कुशवाहा ने साफतौर पर कह दिया है कि सिर्फ दूल्हे को भेजकर रस्म अदा करवा दी जाएगी।