सार

प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र के बीच वाली सड़क निवासी चाट विक्रेता संदीप गुप्ता और उनके छोटे भाई विशाल उर्फ राजन को पिछले वर्ष गोली मार दी गई थी। इसमें राजन की मौत हो गई थी जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन दोनों की मौत के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। शहर के कीडगंज में भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के रिश्तेदार विशाल उर्फ राजन गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपित संदीप पांडेय निवासी नीबी थाना करछना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ लखनऊ और कीडगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से उसे पकड़ा। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह पांच माह से घर में ही छिपकर रह रहा था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

कीडगंज में एक की हुई थी मौतऔर एक गंभीर रूप से घायल हो गया था
कीडगंज थाना क्षेत्र के बीच वाली सड़क निवासी चाट विक्रेता संदीप गुप्ता और उनके छोटे भाई विशाल उर्फ राजन को पिछले वर्ष 30 दिसंबर को गोली मार दी गई थी। इसमें राजन की मौत हो गई थी, जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संदीप भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के रिश्तेदार हैं। मामले में विमलेश पांडेय, सतीश पांडेय, लाली उर्फ कृष्ण चंद शर्मा, संदीप पांडेय आदि को नामजद किया गया था।

आरोपी पर घोषित था 25 हज़ार का इनाम
पुलिस ने विमलेश, सतीश और लाली को कुछ समय बाद गिरफ्तार कर हत्या में जो लाइसेंसी रिवाल्वर यूज़ हुई थी उसको बरामद कर लिया था, जबकि संदीप पांडेय फरार था। उस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसकी पड़ताल पुलिस द्वारा जारी थी। हालांकि,लखनऊ एसटीएफ को पता चला कि संदीप अपने घर में ही मौजूद है। खबर पाकर वह लखनऊ से रवाना हुई और यहां पहुंच गई। कीडगंज इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव के साथ नीबी स्थित उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले पर क्या बोले थानी प्रभारी 
इस मसले पर कीडगंज थाना प्रभारी ने बताया है कि उनको सूत्रो से खबर मिली थी कि आरोपी कुछ दिन बाद ही अपने घर आ गया था और वहां छुपा था। थाना प्रभारी कीडगंज राममूर्ति यादव का कहना है कि पूछताछ के बाद संदीप को जेल भेज दिया गया।

बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने पर फंसा पति, पत्नी ने शौहर समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट