सार
लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिए गए है। बीते दिनों अखिलेश यादव की ओर से भी इस मॉल पर जारी विवाद को लेकर सवाल उठाए गए थे।
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर भी सतर्क रहें। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में लखनऊ के लुलु मॉल का जिक्र किया। इसी के साथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
'मामले को गंभीरता से ले लखनऊ प्रशासन'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया गया है। उसके बाहर प्रदर्शन चल रहे हैं और बिना मतलब की बयानबाजी भी जारी है। लखनऊ प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा गया है। आपको बता दें कि लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच तमाम हिंदू संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। बीते दिनों यह सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कुछ संगठनों के लोग भी पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
'अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा था निशाना'
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीते दिनों 15 जुलाई 2022 को ट्वीट कर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'व्यावसायिक गतिविधियाँ यदि षड्यंत्रों और साज़िशों की राजनीति का शिकार होने लगेंगी तो निवेश करने कौन आएगा।' अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस मामले को गंभीरता से लेने की लिए निर्देशित किया है। सीएम ने साफतौर पर सभी अधिकारियों को कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए।
क्या है पूरा मामला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों लखनऊ में शहीद पथ स्थित लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद से ही इस मॉल को लेकर चर्चाएं जारी हैं। यहां से कुछ लोगों का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुई और इसके बाद हिंदू संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी मॉल और आसपास के क्षेत्र में की गई है। पुलिस मॉल जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ भी कर रही है।
फिरोजाबाद: ससुराल आए दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा आया सामने, मामूली बात पर नाराज होकर उठाया बड़ा कदम