सार

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं  का रिजल्ट आने के बाद स्क्रूटनी फार्म भरने की तारीख का भी ऐलान हो गया है। स्क्रूटनी फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट पर भरे जाएंगे।

लखनऊ: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट का कल डिक्लेयर हो गया है। जिनकी परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित हुई थी। जिसका रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद जारी किया गया है। अब यूपी बोर्ड से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है।  जहां पर बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए स्कूटनी फॉर्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य में 12 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए फार्म भरे जा सकेंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इसको लेकर बताया है।

जानिए कौन- कौन भर सकेंगे फॉर्म
यूपी बोर्ड के रिज़ल्ट को लेकर अगर कोई बच्चा असंतुष्ट है तो उसे बोर्ड एक और मौका देने की तैयारी कर रहा है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए स्कूटनी फार्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 12 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए फॉर्म भरे जा सकेंगे। परीक्षार्थी अगर अपने रिजल्ट को लेकर असंतुष्ट हैं तो वे स्क्रूटनी फॉर्म भर सकेंगे। जिसके बाद परीक्षार्थी के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी जांच की जा सकेगी।

जानिए ऑनलाइन किस वेबसाइट पर होगा आवेदन
यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी प्रति प्रश्नपत्र की दर से पांच सौ रुपये फीस जमा कर आवेदन कर सकेंगे। यह शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि चालान जमा करने के बाद ऑनलाइन भरे गए फॉर्म का प्रिंट ऑउट लेकर उसे रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में 12 जुलाई तक जमा करना होगा। बिना ऑनलाइन फॉर्म भरे अगर आप सीधे और डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करेंगे तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result: राजधानी लखनऊ का सूखा हुआ खत्म, इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में स्वाति ने रखा मान