सार

आगरा सेंट्रल जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोकते दिखाई देंगे। उनके नामांकन को लेकर आदेश जारी हो चुका है। इसके बाद विजय मिश्रा की बेटी और अन्य लोग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे। 

आगरा: सेंट्रल जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे। इस बार भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में होंगे। मंगलवार को उनका नामांकन भरवाने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उनके बेटी और तकरीबन दो दर्जन समर्थक सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान विजय मिश्रा के प्रस्तावक श्याम नारायण प्रजापति, नंदलाल यादव, ब्रह्मदेव शर्मा, सुशील कुमार बिंद, लालमणि यादव ने यह दावा कि विजय मिश्रा पहले से भी अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे। 

विजय मिश्रा की बेटी रीमा पांडेय ने बताया कि सोमवार को देर रात वह आगरा के लिए निकल गए थे। जिसके बाद वहां 20 प्रस्तावक, 2 अधिवक्ता और अन्य लोग पहले ही पहुंच गए थे। तकरीबन 12 बजे वह सभी लोग नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सेंट्रल जेल में दाखिल हुए। गौरतलब है कि सोमवार को ही विधायक विजय मिश्रा के अधिवक्ता हंसाराम शुक्ला और स्वामी प्रसाद मिश्रा की ओर से नामांकन के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद अब विधायक का ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना लगभग तय है। 

अदालत ने दिया आदेश
अदालत में किए गए आवेदन के बाद वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार आगरा को आदेश दिया गया है कि जेल मैनुअल और भारत निर्वाचन की ओर से जारी निर्देशों के तहत नामांकन की औपचारिकताओं को पूर्ण करवाया जाए। न्यायालय ने यह आदेश ईमेल के जरिए कारागार आगरा वरिष्ठ अधीक्षक को भेजने के निर्देश दिए हैं। 

2020 से सेंट्रल जेल में हैं बंद
विधायक विजय मिश्रा को अक्टूबर 2020 से चित्रकूट की जेल आगरा केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया गया था। वह उस दौरान से ही यहां बंद है। विजय मिश्रा को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव मतदान में विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव की स्थिति तनावपूर्ण

मैनपुरी में मंगलवार को अमित शाह समेत तीन बड़े नेता करेंगे जनसभाएं

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज आ सकते हैं जेल से बाहर!

जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस और जनता के बीच में दूरियां बढ़ी, यूपी चुनाव में नहीं टिकेगा सपा-रालोद गठबंधन