सार

यूपी के आगरा जिले के दीवानी न्यायालय परिसर में बुधवार को इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कोर्ट के बाहर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को हमलावरों ने सिपाही से छुड़वाकर भाग गए। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से सनसनी फैला देने वाली वारदात सामने आई है। शहर के दीवानी न्यायालय में बुधवार को पेशी पर लाए गए गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिसकर्मी पर हमला कर चार लोग छुड़ाकर ले गए। हमलावरों द्वारा हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही न्यू आगरा थाना पुलिस सहित फोर्स पहुंच गई। लेकिन फरार आरोपी का अभी तक नहीं पता चल सका है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

फिरोजाबाद के गैंगस्टर एक्ट का है आरोपी 
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के लाइनपार क्षेत्र निवासी विनय श्रोत्रीय को आगरा की थाना बरहन पुलिस ने भेजा था। फरार हुआ आरोपी एक मामले में सरगना है। बुधवार 13 जुलाई की दोपहर को जेल में पेशी पर विनय को लाया गया था। उसको अदालत में पेश करने के लिए एक सिपाही लेकर जा रहा था, तभी अचनाक से चार लोग आए और पुलिसकर्मी से गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को छुड़ाकर ले गए। हमलावरों में एक ने सिपाही के सिर पर ईट मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमलावरों ने सिपाही पर किया ईट से हमला
हमलावरों द्वारा हमले के बाद घायल सिपाही को देख लोग जुट गए। मौके पर अधिवक्ता पहुंच गए और सूचना पर दीवानी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी आ गए। उन्होंने गेट की तलाशी की लेकिन फरार आरोपी का पता नहीं चल सका। उसके बाद एसपी सिटी विकास कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद सिपाही पर हमला कर आरोपी छुड़ाया गया है। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की तलाश की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीवानी न्यायालय परिसर में हुई घटना के बाद आईजी नचिकेता झा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने गैंगस्टर व अन्य आरोपियों की तलाश में चेकिंग शुरू करा दी है। लेकिन अदालत के बाहर इस तरह की वारदात से कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनेक सवाल खड़े हो रहे है।

ज्ञानवापी मामले में कल फिर होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दावों को पेश करते हुए कहा- महादेव की है जमीन

मुजफ्फरनगर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी की तैयारी, पीड़िता बोली- अब तो घरवाले भी मुझे ही दोष देते हैं