सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। एक बार फिर से इस लिस्ट में हिन्दू प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की ऐलान जारी है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार सभी को चौंका रहे हैं। यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है।
उम्मीदवारों की जारी की गई तीसरी लिस्ट में भी ओवैसी की ओर से हिंदू उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। यह एक बार फिर से चौंकाने वाला है। आपको बता दें की ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में भी हिंदू उम्मीदवार को टिकट दिया गया था। जारी तीसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। इस सीट से हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विनोद जाटव और रामनगर विधानसभा सीट से विकास श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है।
AIMIM की तीसरी लिस्ट में हैं यह नाम
1. विनोद याद- हस्तिनापुर (मेरठ)
2. इमरान अंसारी- मेरठ सिटी (मेरठ)
3. शाकिर अली- बरौली (अलीगढ़)
4. दिलशाद अहमद- सिकंदराबाद (बुलंदशहर)
5. विकास श्रीवास्तव- रामनगर (बाराबंकी)
6. रिजवाना- नाकुर (सहारनपुर)
7. हफीज वारिस- कुंदर्की (मुरादाबाद)
जानिए क्या है ओवैसी का प्लान
जानकार बताते हैं कि ओवैसी पार्टी की ओर से हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट देकर कहीं न कहीं सभी धर्मों के लोगों का साथ दिखाकर वोट बटोरना चाहते हैं। इसी को लेकर वह क्षेत्रीय समीकरण व वोट बैंक के साथ भी बेहतर समन्वय बैठाना चाहते हैं। इसी को लेकर उनकी ओर से हिंदू उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया जा रहा है।