सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को आकांक्षा पेटी की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं, जो सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर जनता के मन की बात जानेगी. फिर उसी के हिसाब से बीजेपी अपने आगे का चुनावी प्लान और एजेंडा तैयार करेगी। बीजेपी ने इस अभियान के लिए एक टीम का गठन किया है।

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का काउंटडाउन शुरू होने में अभी करीब एक महीना बचा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी फुल चुनावी मूड में आ चुकी है। बीजेपी (BJP in UP) जनता का मूड भांपने की तैयारियों में जुट गई है कि आखिर जनता के मन में क्या चल रहा है? सरकार की तरफ से कहां कमियां रह गईं, जिनमें समय रहते सुधार करके आगे की रणनीति सेट की जा सके। इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में भाजपा जुट गई है। इसके लिए बीजेपी आकांक्षा पेटी (Akanksha Peti) अभियान की शुरुआत कर रही है. 403 विधानसभा और 59 हजार ग्राम पंचायतों तक भाजपा अपनी आकांक्षा पेटी घुमाने जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को आकांक्षा पेटी की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं, जो सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर जनता के मन की बात जानेगी. फिर उसी के हिसाब से बीजेपी अपने आगे का चुनावी प्लान और एजेंडा तैयार करेगी। बीजेपी ने इस अभियान के लिए एक टीम का गठन किया है।

आकांक्षा पेटी बीजेपी के कैंपेन का एक अहम हिस्सा है, जिसके माध्यम से वह जनता के सुझावों को लेकर अपना घोषणापत्र तैयार करेगी. इससे पहले पार्टी ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी, जिसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर यह संदेश देने की कोशिश की गई थी कि पार्टी सबके हितों का ख्याल रखेगी। समिति की बैठकों में यह तय किया गया कि घोषणा पत्र बनाने से पहले जनता की आकांक्षा भी जानी जाए और उनके मूड को भी भांपा जाए. जिससे जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश जाए कि पार्टी सत्ता में आने पर जनता की उम्मीदों पर ही काम करेगी।

महानगरों से लेकर गांव-मोहल्ले तक जानेंगे जनता का मूड

पार्टी सभी बड़े महानगरों में जन संवाद करने वाली है. जहां छोटे बड़े उद्योगपति, व्यापारी, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, डॉक्टर, अधिवक्ता, महिला, युवा, कॉलेज स्टूडेंट्स, किसान समेत सभी सामाजिक और व्यवसायिक वर्गों के बीच जाने वाली है। इसके साथ ही पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों और सभी 59 हजार ग्राम पंचायतों में आकांक्षा पेटी को घुमाने वाली है. साथ ही टॉल फ्री नंबर और ई-मेल के माध्यम से भी जनता के सुझाव लेने जा रही है।