सार

शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं। उससे ठीक पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) के नजदीक आते ही राज्य सरकार (state government) व केंद्र सरकार की ओर से अलग अलग योजनाओं और परियोजनाओं का दौर शुरू हो गया। इसी के साथ विपक्ष भी मौका देखकर जुबानी हमला करने से नहीं चूक रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) यूपी दौरे पर आकर जिला बलरामपुर से बहुप्रतीक्षित सरयू नहर परियोजना (Saryu Nahar Project) का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के ठीक पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने सरयू नहर परियोजना को मुद्दा बनाते हुए हमला बोला है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के शासन काल में सरयू नहर परियोजना का तीन चौथाई काम पूरा हो चुका था। 

SP के समय तीन चौथाई बन चुकी थी सरयू नहर परियोजना- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए। इसके बाद उन्होंने लिखा कि 22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा। 

भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव को दिया जवाब
अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने जवाबी हमला बोलते हुए बीजेपी के काम गिनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं इंतिज़ार कर रहा था कि आप कब दावा करेंगे कि यह नहर तो आपने ही बनाई है, मोदी जी तो केवल फ़ीता काटेंगे। गोरखपुर का खाद कारख़ाना, AIIMS, कुशीनगर एयरपोर्ट, मूँडेरवा, पिपराईच, रमाला चीनी मिलें आपने ही तो बनवायी है। आप नहीं होते तो प्रदेश की न जाने क्या हालत होती, सपने से जगिये।