सार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने तेजिंदर सिंह विर्क की मौजूदगी में अन्य नेताओं के साथ अन्न संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा को हराने और हटाने का संकल्प भी लिया गया।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तेजिंदर सिंह विर्क की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अन्न संकल्प लेते है कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे और हटाएंगे। अखिलेश यादव ने तेजिंदर विर्क से ही उन्हें और नेताओं को यह संकल्प दिलाने के लिए कहा। अखिलेश यादव और कार्यालय में मौजूद नेताओं ने कहा कि हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन लोगों ने किसानों पर अत्याचार किया उन्हें हराएंगे और हटाएंगे। यह हमारा अन्न संकल्प है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अन्न संकल्प लेने के साथ ही हम यह भी कहते हैं कि हमारी सरकार आने पर सभी फसलों को एमएसपी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित होगा। इसके लिए फंड भी बनाना पड़ा तो वह किया जाएगा। जिससे किसानों का भुगतान न रुके। 300 यूनिट फ्री बिजली का संकल्प जो लिया गया है उसी को दोहराते हुए अखिलेश ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन की व्यवस्था भी किसानों के लिए होगी।
तेजिंदर विर्क का परिचय देते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि लखीमपुर की घटना में इन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ था। वहां से किसान नेताओं और लोगों ने किसी तरह इन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। लखीमपुर की घटना की जानकारी होने के साथ ही मैंने नेताओं को भेजकर तेजिंदर सिंह विर्क से बातचीत की।