सार

पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार रात ही अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंच गए थे। रात में वो आजम के लग्जरी हमसफर रिजॉर्ट में रुके थे। शनिवार को उन्होंने उन लोगों से भी मुलाकात की जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए।

रामपुर. आजम खान के समर्थन में रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने शनिवार को हमसफर रिजॉर्ट में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, हमारे सांसद के खिलाफ बकरी चोरी जैसे आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया है। ये सिर्फ बदले की राजनीति के चलते किया जा रहा है। प्रदेश में हमारी भी सरकार आएगी, हम भी इसी तरह की कार्रवाई करेंगे। उस समय भी यही अधिकारी और पुलिस होगी। 

बता दें, पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार रात ही अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंच गए थे। रात में वो आजम के लग्जरी हमसफर रिजॉर्ट में रुके थे। शनिवार को उन्होंने उन लोगों से भी मुलाकात की जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए। इसके बाद उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी का दौरा किया। जानकारी के मुताबिक, अखिलेश आजम के घर जाएंगे उनसे मुलाकात करेंगे और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे। 

क्यों आजम के समर्थन में रामपुर पहुंच रहे सपाई
सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 80 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें अवैध जमीन कब्जा, भैंस चोरी, बिजली चोरी और पानी चोरी जैसे आरोप लगे हैं। इनके समर्थन में मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा था कि अगर प्रदेश सरकार ने आजम पर अत्याचार बंद नहीं किया तो सपा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर जाकर आजम के समर्थन में होने वाले विशाल प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर उन्हें रोक दिया। जिसके बाद अखिलेश शुक्रवार को रामपुर पहुंचे।