सार
यूपी के जिले अलीगढ़ में एक ही परिवार पर दर्जन भर से ज्यादा दर्ज हुए एससी एसटी के मुकदमे व छेड़छाड़ जैसे मुकदमों से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। पीड़ित परिवार के द्वारा अपने घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। जिसमें सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में एक ही परिवार पर दर्जन भर से अधिक दर्ज हुए एससी/एसटी के मुकदमे व छेड़छाड़ जैसे मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों से तंग आकर यह परिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है। पीड़ित परिवार के द्वारा घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांग की है। सीएम के आगमन के एक दिन पहले हाथों में इच्छा मृत्यु चाह रहे है। दरअसल शनिवार 15 अक्टूबर को सीएम योगी अलीगढ़ के दौरे पर है।
पंचायत में फैसला नहीं निकलने पर लगाई सीएम से गुहार
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के इग्लास के गांव हस्तपुर का है। इसी गांव में एक परिवार पर एससी एसटी के दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज करवाए गए। इस वजह से पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। इतना ही नहीं इसको लेकर बीते दिनों गांव में महापंचायत भी की गई थी। इस दौरान पंचायत करने वाले लोगों पर ही मुकदमा पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया है। उसके बाद पुलिस के द्वारा न्याय का आश्वासन देकर पंचायत को खत्म कराया गया था। पंचायत में कोई फैसला नहीं होने पर पीड़ित परिवार के द्वारा अब मुख्यमंत्री के हाथों फांसी की मांग की है।
मांग पूरी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने आत्मदाह की दे चेतावनी
पीड़ित बुजुर्ग महिला का कहना है कि लंबे समय से उनका परिवार फर्जी मुकदमों से जूझ रहा है लेकिन आज तक कोई न्याय नहीं मिला। इसी वजह से उनके द्वारा घर के बाहर पर्चा चस्पा कर इच्छा मृत्यु की मांग की गई है। इसके साथ ही उनकी संपत्ति को सरकार के द्वारा कुर्क कर लिया जाए और उसके बाद उनको फांसी दे दी जाए या फिर उन्हें न्याय दिया जाए। इन सबके अलावा पीड़ित परिवार के द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। बता दें कि 15 अक्टूबर को सीएम योगी का अलीगढ़ में दौरा है। उससे एक दिन पहले ही पीड़ित परिवार के द्वारा इच्छामृत्यु की मांग की है।