सार

अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। जमीर उल्लाह खान ने इस बार मुरादाबाद के एक कॉलेज में बुर्का बैन किए जाने पर कहा कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके रोड पर घुमाया जाना चाहिए।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज में बुधवार को बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राओं को एंट्री नहीं मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। अब इसी मामले को लेकर अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने एक विवादित बयान दिया है। हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके रोड पर घुमाया जाना चाहिए। तब बुर्का बैन करने वालों को पता चलेगा कि बेपर्दगी क्या होती है। बता दें कि इससे पहले भी पूर्व विधायक विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। 

एंट्री नहीं मिलने पर कॉलेज गेट पर हुआ हंगामा
बता दें कि मुरादाबाद के एक हिंदू कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किए जाने के बाद छात्राएं बुर्का पहनकर कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान एंट्री नहीं मिलने पर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने गेट के बाहर जमकर हंगामा किया। इसी मामले पर अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक विवादित बयान दिया है। पूर्व विधायक ने कॉलेज प्रशासन द्वारा बुर्का बैन किए जाने पर कहा कि यह सरासर गलत है। यदि लड़कियां बुर्का पहन कर कॉलेज जाना चाहती हैं तो बुर्के को बैन नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो इस पर पाबंदी लगाएं पहले उसे नंगा करके घुमाया जाए। 

बुर्का उतरवाना भी है अपराध- पूर्व सपा विधायक
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने आगे कहा कि हमारे हिंदुस्तान का यह कल्चर है। आज भी गांव में बहू-बेटियां लंबा-लंबा पर्दा करती हैं। हमारे यहां कि बेटियां हिजाब पहनती हैं। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड में कॉलेज चलाने वाला आज नया पैदा हुआ है क्या? जब जमीर उल्ला कहा गया कि नंगा घुमाना अपराध है तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बुर्का उतरवाना भी एक अपराध ही है। बता दें कि मुरादाबाद के एक कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर पूरी सख्ती बरती जा रही है। ड्रेस कोड लागू होने के बाद बिना यूनिफार्म के पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। 

अलीगढ़ की अलीशा ने जीता राजभाषा हिंदी उत्तम राइटिंग कंप्टिशन का पहला पुरस्कार, जानिए किसने किया सम्मानित