सार
अंबेडकरनगर में आजमगढ़ के शाबाम ने श्यामू बनकर मालीपुर थाने के सैरपुर उमरन गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसा कर पहले शादी की और उसके बाद निकाह कर तलाक दे दिया। न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार, अंत में अदालत से लगाई कार्रवाई की गुहार।
अंबेडकरनगर : यूपी में धर्म परिवर्तन करके के शादी रचाना और उसके बाद लड़की को तलाक दे देना या फिर उसको मौत के घाट उतार देना इस तरह की घटना आए दिन सामने आती है। अब ऐसी ही घटना अंबेडकरनगर से सामने आ रही है। जहां पर युवती को प्रेमजाल में फंसाने के लिए श्यामू बने शाबाम ने पहले धर्म छिपाकर मंदिर में शादी की और फिर सप्ताहभर के अंदर निकाह कर नमाज व कलमा न पढ़ पाने पर तलाक...तलाक...तलाक बोल दिया। इसके बाद युवती को अपने भाइयों के साथ हलाला कराने पर मजबूर किया। न्याय पाने के लिए पूरा परिवार दर-दर की ठोकर खा रहा है।
जानिए कहां का और क्या है पूरा मामला
मालीपुर थाने के सैरपुर उमरन गांव की युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिश्तेदारी है। यहां के ममेरे भाई सुनील के साथ पड़ोसी जिला आजमगढ़ के पवई थाने के मिल्कीपुर का शाबाम अपना धर्म छिपा श्यामू बनकर युवती के घर आने-जाने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ा उसे और पूरे परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया। जिसके बाद परिवार वाले दोनों की शादी को लेकर राजी हो गए और उन्होंने दोनों की शादी करवा दी। अपने ससुराल पहुंचने के बाद लड़के के घर वालों ने मौलवी को बुलाकर लड़की को जबरदस्ती निकाह पढ़वा दिया। इस के बाद उस पर नियमित नमाज और कलमा पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगे। घर वालों के साथ आसपास की मुस्लिम महिलाएं उसे नमाज और कलमा पढ़ने का जबरन अभ्यास भी कराने लगीं।
कलमा पढ़ने को लेकर युवती ने जताया विरोध
युवती कतो कलमा पढ़ने के लिए फोर्स किया जाता था, लेकिन युवती उसको विरोध करती थी। जिसके बाद उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता था। आए दिन मारपीट के बीच शाबाम ने उसे तीन तलाक दे दिया, लेकिन बाहर निकलने की इजाज़त नहीं दी। यहां तक कि युवती का मोबाइल भी छीन लिया गया और उसे अपने मां-बाप से बातचीत नहीं करने दिया जाता था। इस बीच शाबाम ने दोबारा निकाह करने की बात कह उसे अपने भाई मेंहदी हसन एवं शरीफ से हलाला करने पर मजबूर किया। किसी तरह भागकर युवती अपने पिता के पास पहुंची और पूरी दास्तां सुनाई। पीड़ित परिवार ने मालीपुर थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय डांटकर भगा दिया।
आगरा: पति ने धोखे से लिया पत्नी से तलाक, इंस्टाग्राम पर फोटो ने खोल दिया पूरा राज