सार
यूपी के अमरोहा में गन्ने से लदे ट्रक में यूपी रोडवेज की बस जा टकराई। कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है।
अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले में बड़ा हादसा सामने आया। आनंद विहार से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रही अमरोहा डिपो की रोडवेज बस हाईवे पर गन्ने से लदी ट्रक में घुस गई। इस हादसे में 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती करवाया। वहीं डीएम और एसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। सभी घायल मुरादाबाद, अमरोहा और बरेली के निवासी बताए जा रहे हैं।
गन्ने से लदे ट्रक में पीछे से टकराई बस
रविवार की रात में अमरोहा डिपो की बस दिल्ली आनंद विहार से सवारी लेकर निकाली थी। हल्द्वानी के लिए निकली इस बस में तकरीबन 25 से 30 सवारी थीं। सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे बस रजबपुर थाना इलाके के हाईवे स्थित खाता चौराहा ओवरब्रिज पर पहुंची। इसी बीच वहां पहले से खड़े गन्ने के ट्रक में बस पीछे से जा टकराई। इस टक्कर के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रजबपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकाला गया। घायलों को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। इस बीच सुरक्षित बचे यात्रियों को वाहनों में बिठाकर गंतव्य के लिए भेजा गया है।
हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया
हादसे को लेकर इंस्पेक्टर रमेश सहरावत ने जानकारी दी कि अभी तक बस के चालक का पता नहीं लग सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि हाईवे पर ट्रक पहले से ही खड़ा था और बस ने पीछे से आकर उसमें टक्कर मारी है। इसी के चलते रामपुर निवासी नेहा सलमानी, साकिर, बरेली के निवासी उस्मान, हसनैन, समीम, अमरोहा की रहने वाली शबनूर, मुरादाबाद के मझोला थाना निवासी मोहम्मद नाजिम, छजलेट थाना अंतर्गत क्षेत्र निवासी बोनी देवल और राजेंद्र समेत 9 लोग घायल हुए हैं।