सार
निर्भया के दोषियों को फांसी का डेथ वारंट जारी होने पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा, 22 जनवरी का दिन स्वर्णिम होगा, जब चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी।
लखनऊ (Uttar Pradesh). निर्भया के दोषियों को फांसी का डेथ वारंट जारी होने पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा, 22 जनवरी का दिन स्वर्णिम होगा, जब चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। बता दें, 7 जनवरी को निर्भया कांड के दोषियों को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने फांसी का डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी। हालांकि, इस दौरान दोषी अपनी याचिकाएं लगा सकते हैं।
निर्भया के माता पिता को करती हूं सलाम
अपर्णा ने कहा- निर्भया के माता-पिता के साहस और संघर्ष के लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं। 22 जनवरी स्वर्णिम दिन होगा, मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट और सांसदों से अपील करती हूं कि ऐसे मामलों के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।
निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाएगा पवन जल्लाद
योगी सरकार के जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा- तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया केस के दोषियों को फांसी देने के लिए मेरठ के जल्लाद को उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा था। इसकी अनुमति दे गई है। वहीं, मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने कहा कि पवन के जिले से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है, ताकि दिल्ली से बुलावा आने के बाद तुरंत उसे भेजा जा सके। उसकी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।