सार

एक दशक से चंबल में आतंक का पर्याय बने डकैत बबुली कोल और उसके गैंग के लवलेश की हत्या के मामले में एमपी पुलिस की पोल खुल गयी है। एमपी पुलिस ने 7 लाख के ईनामी दस्यु सरगना बबुली कोल व उसके राइट हैंड लवलेश को मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही थी। चित्रकूट में यूपी पुलिस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े बबुली गैंग के डकैत संजय कोल ने एमपी पुलिस के इस झूठे गुडवर्क की पोल खोल दी।

चित्रकूट ( UTTAR PRADESH ). एक दशक से चंबल में आतंक का पर्याय बने डकैत बबुली कोल और उसके गैंग के लवलेश की हत्या के मामले में एमपी पुलिस की पोल खुल गयी है। एमपी पुलिस ने 7 लाख के ईनामी दस्यु सरगना बबुली कोल व उसके राइट हैंड लवलेश को मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही थी। चित्रकूट में यूपी पुलिस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े बबुली गैंग के डकैत संजय कोल ने एमपी पुलिस के इस झूठे गुडवर्क की पोल खोल दी। उसने बताया कि जंगल में हुए झगड़े के बाद मैंने ही सरगना बबुली व लवलेश को मार दिया था। मारने के बाद मै अपने साथियों के साथ उनके हथियार लेकर भाग निकला था। डाकू संजय कोल ने एमपी पुलिस की कहानी को झूठा बताया है।

पुलिस टीम को एक लाख़ का ईनाम 
बबुली कोल गैंग के इनामिया डकैत संजय कोल को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रयागराज जोन के एडीजी सुजीत पांडेय और डीआईजी चित्रकूट धाम दीपक कुमार के निर्देशन में एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा ने बबुली कोल गैंग के फरार गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए 14 लोगों की टीम लगाई थी। उसी टीम ने इस दुर्दांत डकैत की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार संजय कोल के पास से बंदूक व भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। 


मैंने की गैंग के सरगना बबुली व लवलेश की हत्या: संजय कोल 
गिरफ्तार इनामिया डकैत संजय कोल ने चित्रकूट के एसपी कार्यालय से फोर्स की घेराबंदी में मानिकपुर थाने ले जाते वक्त मीडिया से बातचीत की। संजय ने कहा- मैंने गैंग सरगना बबुली व लवलेश की हत्या की थी। सोहन, छोटा और लाले भी मेरे साथ थे। हम लोग उनके असलहे लेकर भाग गए थे। पुलिस की सख्ती के कारण हम वहां से भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।