सार
देश भर के राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए खुल कर सहयोग राशी मंदिर ट्रस्ट के खाते में भेज रहे है। अभी तक पीएनबी, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के मंदिर ट्रस्ट के खाते में 3 हजार एक सौ करोड़ की धनराशी जमा हो चुकी है। जिसमे प्रति दिन बढ़ोत्तरी जारी है।
अयोध्या: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अनुमान है कि राम मंदिर बनाने के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभी फिलहाल नींव बनाई जा रही है। जिसे विशेष तकनीकी से बनाया जा रहा है। पहले जमीन 50 फीट खोदी गई फिर उसमें कंक्रीट और उसका पाउडर उच्च गुडवत्ता वाली सीमेंट का इंजीनियरिंग फील्ड मैटरियल तैयार करके एक मोटी चट्टान बनाई गई है । इसके बात राफ्ट की ढलाई और अब तीसरे चरण का कार्य यानी प्लिंथ (मंदिर की फर्श ) का कार्य तेज गति से चल रहा है। जिसमे अभी तक 200 करोड़ खर्च हो चुके है।
मंदिर बनाने में अभी तक रामभक्तों ने किया लगभग 3 हजार करोड़ से ज्यादा का सहयोग
देश भर के राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए खुल कर सहयोग राशी मंदिर ट्रस्ट के खाते में भेज रहे है। अभी तक पीएनबी, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के मंदिर ट्रस्ट के खाते में 3 हजार एक सौ करोड़ की धनराशी जमा हो चुकी है। जिसमे प्रति दिन बढ़ोत्तरी जारी है।
मार्ग बनाने को अभी और होगा जमीन का अधिग्रहण
रामजन्मभूमि तक जाने के लिए मुख्य मार्ग से परिसर तक जाने के लिए 800 मीटर लंबा संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है। जिसमे अभी तक 400 मीटर ही रास्ते को साफ करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके आगे अभी कई अवरोध है। जिन्हें जिला प्रशासन हटाने की जदोजहद कर रहा है। सूत्रों की माने तो सुग्रीव किला से राम जन्मभूमि संपर्क को 100 फीट रखने एवं अन्य यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए आसपास की नजूल भूमि का भी अधिग्रहण किया जाएगा। जिला अधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से पूछताछ के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व नजूल प्रभारी को निर्देशित किया है कि आसपास में जितनी भी नजूल भूमि है, उसका अभिलंब चिन्हित कर उसका अधिग्रहण कराया जाए।