सार
शुरूआती जांच में असलहों की तस्करी का मामला सामने आया है, जिसके तार बिहार से जुड़े होने की जानकारी मिली है।
बिजनौर. यूपी के बिजनौर जिले में शेरकोट थाना इलाके के कंधला रोड पर बने मदरसा दारुल कुरान हमीदिया में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को दवा के डिब्बों में छिपाकर रखे गए एक पिस्तौल, दो मैगजीन, चार तमंचे और 24 कारतूस बरामद किए। इस मामले में मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया।
गुरुवार को एटीएस और आईबी की टीम बिजनौर पहुंची। शुरूआती जांच में असलहों की तस्करी का मामला सामने आया है, जिसके तार बिहार से जुड़े होने की जानकारी मिली है। इस तस्करी में मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद निवासी मनिहारान शेरकोट को मुख्य कड़ी माना जा रहा है। साजिद ही बिहार के कुछ लोगों के संपर्क में था और उसने धामपुर, स्योहारा व अफजलगढ़ आदि क्षेत्रों के भी कुछ लोगों को अपने साथ जोड़ रखा था। फिलहाल पुलिस इन सभी जगहों पर भी छापेमारी और पूछताछ कर रही है।