सार

यूपी के औरैया में घर से कबाड़ बीनने निकले तीन किशोरों के साथ एक व्यापारी और उसके अन्य साथियों ने मारपीट की। चोरी के शक में बच्चों के बाल मुड़वा दिए गए। पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। 

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में घर से कबाड़ बीनने निकले तीन किशोरों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाला व्यवहार किया गया। व्यापारी और उसके कुछ साथियों ने किशोरों को चोर समझकर उनके साथ मारपीट की और फिर उन तीनों के जबरन बाल मुड़वा दिए। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित किशोरों की मां ने थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरूकर दी है। 

कबाड़ बीनने निकले किशोरों के साथ किया ऐसा सुलूक
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर की रहने वाली रीना ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह उनका बेटा सौरभ अपने अन्य दोस्तों आसिफ और मानसिंह के साथ हर रोज की तरह घर से कबाड़ बेचने के लिए निकला था। इस दौरान जब वह बेला रोड स्थिति रिंकू तोमर की दुकान के पास पहुंचा तो बिधूना निवासी राजीव गुप्ता ने उन तीनों को पकड़ा लिया। इस दौरान राजीव गुप्ता के साथ उनके साथ संदीप और राजू शाक्य भी मौजूद थे। व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों किशोरों को चोरी करने के शक में पकड़ लिया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
आरोप है कि इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ जाति सूचक गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरूकर दी। जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो बाद में उनके सिर के आधे बाल मुड़वा दिए। इसके बाद वह तीनों को लेकर स्वयं थाने ले गए। आधे सिर मुड़े किशोरों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने लोहा व्यापारी राजीव गुप्ता को हिरासत में ले लिया। इसके बाद नाई को बुलवाकर तीनों किशोरों के पूरे सिर मुड़वाए। सौरभ की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना के बाद से तीनों बच्चे सहमे हुए हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामला एससी/एसटी एक्ट का होने की वजह से सीओ बिधूना जांच करेंगे। साथ ही मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

औरैया में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की स्पॉट पर मौत