सार

40 दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। माना जा रहा है कि 16 नवंबर से पहले फैसला आ सकता है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh). अयोध्या मामले पर 40 दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। माना जा रहा है कि 16 नवंबर से पहले फैसला आ सकता है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। वहीं, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, अयोध्या में बाबर ने जो भूल की थी, उसे ठीक करने का समय आ गया है। ​ठीक उसी तरह जिस तरह कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर नेहरू की भूल को सुधारा गया। 

उन्होंने कहा, फिलहाल अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया था, उससे लोगों में काफी उत्साह और खुशी थी। अब बाबर की इस भूल को ठीक कर देश को आपस में बंटने से रोका जाएगा। देश को विकास के रास्ते पर ले जाया जाएगा।

6 दिसंबर से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण 
वहीं, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 6 दिसंबर तक राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। तय समय में सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे महापुरुषों की वजह से हमारा सपना पूरा होगा। मेरी अपील है कि हिन्‍दू-मुस्लिम दोनों मिलकर राम मंदिर का निर्माण करें। साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड इस बात को स्वीकार करे कि बाबर उनका पूर्वज नहीं, बल्कि आक्रांता था।