सार
यूपी के अयोध्या में विजिलेंस विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हरिओम को उनके घर से उस समय गिरफ्तार किया, जब वो मसौधा सीएससी में तैनात चिकित्सक विजय प्रताप सरोज से मिल रहे थे।
अयोध्या (Uttar Pradesh). यूपी के अयोध्या में विजिलेंस विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हरिओम को उनके घर से उस समय गिरफ्तार किया, जब वो मसौधा सीएससी में तैनात चिकित्सक विजय प्रताप सरोज से मिल रहे थे। आरोप है कि डॉ. विजय ने सीएमओ को 40 हजार रुपए देने की पेशकश की थी।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि डॉ. विजय ने अपने मनचाहे अस्पताल में ट्रांसफर करने के लिए सीएमओ को पैसे ऑफर किए थे। इसकी जानकारी जैसे जानकारी लगते ही विजिलेंस की टीम सीएमओ के घर पहुंची और उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद टीम सीएमओ को लेकर अयोध्या कोतवाली पहुंची। इस बीच डीएम एके झा और एसपी आशीष तिवारी भी कोतवाली पहुंचे। दोनों अधिकारियों और विजिलेंस टीम के सदस्यों के सामने ही सीएमओ से पूछताछ की गई। विजिलेंस टीम के सदस्यों का कहना है कि भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले में सीएमओ को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।