सार
कुशीनगर में बाबर की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।
लखनऊ: यूपी चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी मना रहे कुशीनगर के युवक बाबर की पिटाई के बाद मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। योगी आदित्यनाथ ने बाबर की मौत पर शोक व्यक्त करने के साथ ही परिवार के लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। मामले में शीघ्र जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम का निर्देश है कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो और दोषियों को सजा दिलाने में कोई भी ढिलाई न बरती जाए।
सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के कठघरही गांव के बाबर की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मिठाई बांटने पर हुई थी पिटाई
गौरतलब है कि कुशीनगर में 20 मार्च को मुस्लिम युवक बाबर का प्रचार करने और भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने को लेकर बाबर की पिटाई कर दी गई। पिटाई किए जाने के बाद बाबर को छत से फेंक दिया गया। गंभीर हालत में घायल युवक ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिजनों ने मामले में नाराजगी जताई। इस दौरान शव को घर के दरवाजे पर रखकर जमकर हंगामा किया गया।
शव को किया गया सुपुर्द ए खाक
शव पहुंचने के बाद परिजनों के हंगामे की जानकारी होते ही स्थानीय विधायक पीएन पाठक और एसडीएम मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को मनाया। मौके पर परिजनों के राजी होने पर ही शव को सुपुर्द ए खाक किया गया।
यह था पूरा मामला
रामकोला थाना क्षेत्र के गांव कठघरही में बाबर को भापा के पक्ष में वोट देना और विधायक पीएन पाठक की जीत पर मिठाई बांटना महंगा पड़ गया। पड़ोसियों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसका इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा था। हालांकि हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को घर के दरवाजे पर रखकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सतीश महाना ने दाखिल किया नामांकन पत्र, जानिए क्यों तय मानी जा रही जीत
सामूहिक विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ों को मिला 'बुलडोजर' , दूल्हे ने कहा- ये है सुरक्षा का प्रतीक
जय श्री राम के नारों के बीच नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने ली शपथ, अखिलेश यादव से हाथ मिलाकर बढ़ें आगे