सार
बलिया जनपद में दारोगा के द्वारा थाने के गेट पर 18 हजार रुपए मंगाए जाने का एक आडियो वायरल हुआ। मामले में एसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर जांच का आदेश दिया है।
बलिया: भ्रष्ट सिपाही और दारोगा लगातार पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में उभांव थाना से एक और दारोगा का ऑडियो वायरल हुआ। इसमे दारोगा ने 18 हजार रुपए लेकर थाना गेट पर आने के लिए कहा। पैसा मिल जाने के बाद दारोगा ने उसे गांजा के साथ गिरफ्तार दिखाकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले में आडियो वायरल होने के बाद दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई।
देर रात दारोगा को किया गया सस्पेंड
बलिया के सोनाडीह निवासी मंगलेश राजभर का यह पूरा मामला है। आरोप है कि दारोगा ने उसे पैसे लेकर थाने के गेट पर बुलाया था। उसके बाद उसे गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इससे जुड़ा आडियो भी वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन ने एसपी राजकरन नैय्यर ने देर रात दारोगा को सस्पेंड कर दिया। हालांकि कार्रवाई की पुष्टि को लेकर पहले अधिकारी बचते हुए नजर आए। लेकिन बाद में ट्विटर पर दारोगा को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की गई। इसी के साथ मामले में कार्रवाई के आदेश भी दिए गए।
परिजनों ने भी किया हंगामा
उभांव थाना के सोनाडीह पुलिस चौकी के इंचार्ज के रूप में एसआई दिनेश शर्मा अक्सर विवादों में रहें। इसी बीच उनका एक आडियो वायरल हुआ। इस आडियो में वह 18 हजार रुपए लेकर एक व्यक्ति को थाने के गेट पर बुला रहे हैं। आडियो में दारोगा कहते हैं कि 'आ के देख न ल, ना ता जाए के पर जाई।' इसके बाद दूसरी ओर से आवाज आती है कि आप ही तो बोले थे हम फोन करेंगे तो ही फोन करना। वहीं मंगलेश की गिरफ्तारी के बाद विवादित दारोगा और सोनाडीह इंचार्ज दिनेश शर्मा को शनिवार को महिलाओं ने सोनाडीह चट्टी पर ही घेर लिया। यहां महिलाओं ने उसकी बुलेट की चाभी भी छील ली। इसी के साथ बेटे को फर्जी तरीके से गांजे के आरोप में जेल भेजने का विरोध भी किया।