सार

यूपी के जिले बाराबंकी में 30 लोगों को लेकर नाव सुमली नदी में पलट गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग नदी में डूब गए। तीन शव नदी से बरामद किए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक ही गांव के है। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया। यहां समुली नदी में नाव पलटने से 30 लोग डूब गए। जिसमें से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि सात लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ऐसा बताया जा रहा है कि सभी दंगल देखने के लिए जा रहे थे। हालांकि अभी भी पुलिस और गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। घटनास्थल पर डीएम-एसपी समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।

अधिकतर लोग तैरकर आ गए बाहर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है। नदी के उसपार इसी थाना के अंतर्गत बैराना मउ मझारी गांव में दंगल चल रहा था। उसे देखने सभी लोग नाव में सवार होकर समुली नदी के उस पार जा रहे थे। तभी बीच में नाव पहुंचते ही बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई। कोई कुछ कर पाता इससे पहले नाव पलट गई। उसके बाद अधिकतर लोग तैरकर या किसी तरह बाहर आए। वहीं सात लोग नदी में डूब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकाले हैं और मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

बैलेंस बिगड़ते ही नाव बीच नदी में पलटी 
नाव पलटने के हादसे में बचे एक शख्स का कहना है कि नाव में ज्यादा लोग सवार थे। ज्यादा दूर नहीं जाना था इसलिए कोई उतरने को तैयार नहीं हुआ। आगे बताया कि नाव आधी नदी पार कर चुकी थी कि अचानक बैलेंस बिगड़ा और बमुश्किल 10 सेकेंड में नाव डूब गई। बच्चों समेत कई लोग डूब गए। एक बच्चे को तो पकड़कर बाहर ले आया। इसके अलावा जो लोग तैरना जानते थे वह तैरकर बाहर आ गए और किसी न किसी को पकड़कर बाहर लाए। डूबे हुए सभी बच्चे एक ही गांव के निवासी थे। 

CM ने जताया दुख, तत्काल मदद के निर्देश
इस हादसे को लेकर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील रावत मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। मृतकों में रितु यादव (14), प्रियंका, (6) हिमांशु (8) शामिल हैं। कई थानों की फोर्स व उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है। 

शिक्षक ने नौकरी का झांसा देकर चेले से ठगे लाखों रुपए, युवक को विश्वास दिलाने के लिए बताई थी झूठी कहानी