सार

अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही है। अभय सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ रामसनेहीघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर रेलवे के ठेके में रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही हैं। बाहुबली विधायक अभय सिंह पर बाराबंकी जनपद में रामसनेहीघाट थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में हुई है। इस केस में अभय सिंह के अलावा हरदोई के हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया समेत 4 लोगों को नामजद किया गया है। इस मामले में सुरेंद्र कालिया और उसके साथी को गिरफ्तार भी किया गया है। यह गिरफ्तारी दरियाबाद इलाके से हुई है। वहीं इसके बाद पुलिस सपा विधायक अभय सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। 

रेलवे का काम कर रही है कंपनी 
बाराबंकी में रेलवे का काम कर रही पश्चिम बंगाल की कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर बिमान दास ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है। एफआईआर रामसनेहीघाट थाने में दर्ज की गई है जिसमें धमकी देने, रंगदारी मांगने का मामला बताया गया है। बताया गया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी से 2 परसेंट की रंगदारी मांगी गई है। इसी को लेकर अभय सिंह, हरदोई के हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया, सोनू, विक्रम उर्फ बबलू खान को इस मामले में नामजद किया गया है। 

जेब से निकाल लिए 7 हजार और कहा - जल्द पहुंचे रंगदारी 
इंजीनियर ने आरोप लगाया कि गाजीपुर गांव स्थित कंपनी के प्लांट पर 28 मार्च को तीन युवक पहुंचे। उन्होंने इंजीनियर की जेब से 7 हजार रुपए निकाल लिए और फिर जल्द से जल्द रंगदारी पहुंचाने की धमकी दी। इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि अगर जल्द से जल्द रंगदारी नहीं पहुंचती है तो अंजाम बुरा होगा। जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने एक नंबर भी दिया और कहा कि यह नंबर विधायक अभय सिंह का है। जल्द से जल्द उनसे बात कर लो नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं है। इसके बाद ही इंजीनियर ने सपा विधायक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन, जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह