सार

बाराबंकी के सराय शाह आलम गांव में विस्फोट हादसे होने से आग व डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। दरअसल नौटंकी  मंचन के दौरान आतिशबाजी के लिए गोले लाए गए थे। लेकिन अचानक विस्फोट होने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी के दरियाबाद के सराय शाह आलम गांव में रविवार को हादसा होने से आग व डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। दरअसल रविवार की शाम नौटंकी का सामान उतारते समय  डीसीएम वाहन में अज्ञात कारणों से विस्फोट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नौटकी के मंचन के दौरान आतिशबाजी के लिए डीसीएम में गोले रखे थे। इसी में विस्फोट होने से डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। 

बहू आगमन में होनी थी नौटंकी
विस्फोट इतना तेज था कि डीसीएम के परखच्चे तो उड़े ही साथ ही एक व्यक्ति का पैर कट गया है। घायलों को सीएचसी मथुरानगर लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, विस्फोट से गांव दहल उठा है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया। सराय शाह आलम गांव के जलील के बेटे सुल्तान (26) की शादी रविवार को थी। खोदायपुर गांव से बहू को विदा कराकर शाम को बरात लौटी थी। बहू आगमन के उपलक्ष्य में जलील ने नौटंकी का आयोजन किया था। दरियाबाद के रहने वाले नौटंकी संचालक अबू सहमा पुत्र शब्बीर अली ने बताया कि सोलह हजार पर नौटंकी तय हुई थी।

20 कलाकार आए थे डीसीएम में
नौटंकी के सामान के साथ करीब बीस कलाकार भी डीसीएम से कार्यक्रम स्थल पर शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचे थे। डीसीएम में दरियाबाद थाने के रसूलपुर कला के धन्नू पुत्र जियालाल(45), बदोसराय थाने के बरौलिया निवासी ढोलक वादक ननकू व मोहदीपुर के सुखराम, रामसनेहीघाट के इंदरपुर के बनवारीलाल (45) व अयोध्या जिले के पटरंगा के राजू पीछे बैठे थे। वहीं अबू सहमा अपने पांच साल के बेटे सोनू व चालक आयूब पप्पू के साथ आगे बैठे थे। वाहन से कलाकार सामग्री उतारने लगे और दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाया जाने लगा।

विस्फोट के दौरान ये लोग हुए घायल
लेकिन रात करीब आठ बजे डीसीएम में अचानक से विस्फोट हो गया जिससे परखच्चे उड़ने के साथ आग लग गई। विस्फोट के दौरान डीसीएम में राजू, धन्नू व बनवारीलाल थे जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भेजा, जहां पर राजू को मृत घोषित कर दिया। बनवारी का दाहिना पैर घुटने के नीचे से कटा बताया जा रहा है वहीं राजू का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। डीसीएम व कार्यक्रम स्थल से बरामद जिंदा गोलों को थानाध्यक्ष ने बाल्टी में भरकर डलवाया। पानी में दर्जनों की मात्रा में गोले डलवा कर निष्क्रिय कराए गए।

हादसे के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
धन्नू का हाथ गंभीर रूप से घायल हुआ। धन्नू व बनवारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विस्फोट के बाद आयोजक व उसके रिश्तेदार परिवार संग चले गए हैं। गांव में इस हादसे के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। नौटंकी के होने की वजह से ग्रामीणों में भी काफी खुशी नजर आ रही थी लेकिन अचानक हुए विस्फोट की वजह से मातम छा गया। सीओ रामसनेहीघाट रघुवीर सिंह ने बताया कि नौटंकी में आतिशबाजी के लिए गोले लाए गए थे। डीसीएम में गोले से विस्फोट हुआ है। एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

रिटायर्ड रेलवे अधिकारी मर्डर मामले में जांच में जुटी पुलिस, लगातार दबिश जारी