सार
यूपी के बरेली में पंडित केके शंखधार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पंडित शंखधार ने बताया कि पिछले 9 साल में वह 64 मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी करा चुके हैं।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले 9 साल में 64 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवकों से शादी कराने वाले पंडित को जान से मारने की धमकी दी गई है। बुधवार को पंडित केके शंखधार ने अपनी जान को खतरा जताया है। उन्होंने इसके लिए SSP से सुरक्षा की मांग की है। पंडित केके शंखधार ने कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिस कारण मेरी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। बता दें कि अगस्त मुनी आश्रम में रहने वाले पंडित KK अखिलेश सरकार में चर्चा में आए थे। उस दौरान उन्होंने एक मुस्लिम लड़की की शादी हिंदू लड़के से कराई थी।
जान से मारने की मिल रही धमकी
उस दौरान शहर में काफी समय तक विरोध प्रदर्शन चला था। पंडित केके शंखधार ने सलमा से सीमा बनी लड़की की हिंदू रीति रिवाज से अजय कश्यप से शादी कराई थी। शादी कराने के बाद केके शंखधार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पंडित शंखधार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 9 साल में करीब 64 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करा चुके हैं। इसलिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते 1 दिसंबर को पंडित केके ने दो मुस्लिम लड़कियों के हिंदू धर्म में शादी करने का मामला खूब चर्चा का विषय बना था।
मामले की कराई जा रही है जांच
मुस्लिम लड़की इरम जैदी ने धर्म परिवर्तन कर स्वाति बनी थी और अपने प्रेमी आदेश से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। वहीं शहनाज उर्फ सुमन ने अजय से विवाह किया था। इस दोनों की शादी KK शंखधार ने ही करवाई थी। 1 दिसंबर को भी पंडित को धमकी मिली थी। इससे पहले भी धमकी मिलने पर केके शंखधार को सुरक्षा मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि बीते 15 दिनों में उन्हें तीन बार धमकियां दी जा चुकी हैं। पंडित शंखधार का कहना है कि पिछले सप्ताह एक व्यक्ति ने उनका चाकू लेकर पीछा किया था। इसके बाद अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी रही है। वहीं SSP अखिलेश चौरसिया ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।