सार
बरेली में दुष्कर्म की घटना पर एक्शन न लेने पर नाराज महिला जूते-चप्पलों का हार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। इसी दौरान दरोगा पर नजर पड़ते ही महिला ने जूते-चप्पलों से दरोगा की पिटाई करने लगी। लोगों ने घटना का वीडियो बनकर वायरल कर दिया।
अभिनव सिन्हा
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला जूतो-चप्पलों का हार बनाकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। एसएसपी ऑफिस के बाहर पहुंची महिला ने एक दरोगा पर जूते-चप्पलों के हार से हमला कर दिया। इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा काटा। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक महिला ने दरोगा पर बुरी तरह से टूट पड़ी। एसएसपी ऑफिस के बाहर हुए इस हंगामे का लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
महिला ने की दरोगा की पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का बीते दिनों से कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। महिला की उम्र 45 साल बताई जा रही है। महिला ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मामले पर कार्रवाई न करने से नाराज महिला ने दरोगा की पिटाई कर दी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा ने दुष्कर्म के मामले में पंचायत करवा दी और मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद उसी महिला को दरोगा ने दो महीने पहले किसी आरोप में जेल भिजवा दिया था। अपने साथ हुए अन्याय से बौखलाई महिला सोमवार को जूते और चप्पलों का हार लेकर एसएसपी ऑफिस गई।
महिला पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
इसी दौरान महिला की नजर प्रेम नगर थाने में तैनात दारोगा मोहित चौधरी पर पड़ी तो वह गुस्से पर काबू न रखते हुए उन पर टूट पड़ी और जूते-चप्पलों की मामला से दरोगा पर हमला करने लगी। लोग पूरे मामले को समझ पाते इससे पहले महिला ने दरोगा पर जूते-चप्पलों से पीट दिया। इस घटना के दौरान मोके पर महिला पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह आक्रोषित महिला के आगे लाचार नजर आई। जब मार खा रहे दरोगा ने महिला पुलिस से उसको पकड़ने के लिए बोला तब जाकर महिला को पकड़ा गया। इस दौरान एसएसपी ऑफिस के बाहर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।