सार

बरेली के थाना किला क्षेत्र के बानखाना में दो युवकों के बीच जिम में डंबल उठाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। दबंगों ने युवक समेत उसके परिजनों को भी खूब पीटा।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली के थाना किला क्षेत्र के बानखाना में दो युवकों के बीच मामूली बात पर झगड़ा हो गया। दोनों युवकों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर हमला कर दिया। दोनों युवकों के बीच जिम में डंबल उठाने की बात यहां तक पहुंच जाएगी किसे ने सोचा नहीं था। आधी रात को अचानक एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के परिवार को जमकर पीटाई भी की। उसके बाद घर में आग लगा दी।

पुलिस के पहुंचने पर भागे आरोपी
दंबग मामूली बात को बढ़ाकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। आधी रात को अचानक एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर हमला कर दिया। पूरे परिवार को पीटा। दबंगों ने यहां फायरिंग और पथराव के बाद के घर में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गए। घर में आगजनी और बवाल जैसी घटना होने के बावजूद भी सीओ स्तर से बड़ा कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा।

लोगों ने झगड़े को कराया शांत
जानकारी के अनुसार किला थाना क्षेत्र में बानखाना निवासी असलम रजा का बेटा कैफ जिम में सुबह और शाम करसत करने जाता है। वहीं उसके मोहल्ले के सलीम का बेटा बाबू, इरफान भी वहां जिम करने जाता है। शनिवार की देर रात जिम में मोहम्मद कैफ का बाबू से डंबल उठाने को  लेकर झगड़ा हो गया। उस समय तो वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों के बीच के झगड़े को शांत करा दिया लेकिन देर रात में सलीम और अनीस के साथ दर्जन भर लोग अचानक असलम रजा के घर का दरवाजा तोड़कर घुस गए।

धारदार हथियार से युवक को किया घायल
आरोपी सलीम और अनीस के साथ दर्जन भर लोग अचानक असलम रजा के घर में घुसने के बाद पूरे परिवार के पीटना शुरू कर दिया। धारदार हथियार मारकर असलम को घायल कर दिया। उनके बेटे मोहम्मद कैफ को इतना पीटा कि वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरे घर में तोड़फोड़ की गई। उसके बाद घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कॉलोनी में आगजनी और बवाल को देखते हुए पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

वारदात पर मुकदमा हुआ दर्ज
बवाल की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए एसपी सिटी रविंद्र कुमार घटना के बाद जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, बाकी लोगों के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य में दंबगों की हरकत दिन प्रतिदिन इसी प्रकार बढ़ती जा रही है। बेखौफ होकर दंबगों की इन हरकतों पर लगाम लगाने की जरूरत है।

राकेश टिकैत के साथ-साथ उनके भाई पर भी चला बीकेयू का चाबुक, हुई बड़ी कार्रवाई

ज्ञानवापी मस्जिद: दूसरे दिन के सर्वे का काम हुआ पूरा, कल फिर होगा सर्वेक्षण, जानिए कहां हुई वीडियोग्राफी