सार

रंगों के पर्व पर कानपुर के पियक्क्ड़ों ने 61 करोड़ 10 लाख रूपए की शराब गटक ली। होली के दो दिन पूर्व की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में 61 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। इतने बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री से आबकारी विभाग मालामाल हो गया। होली के दिन शराब बंदी के कारण दो दिन पूर्व से शराब के शौकीनों ने शराब की खरीददारी शुरू कर दी थी। 

कानपुर(Uttar Pradesh ) . रंगों के पर्व पर कानपुर के पियक्क्ड़ों ने 61 करोड़ 10 लाख रूपए की शराब गटक ली । होली के दो दिन पूर्व की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में 61 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। इतने बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री से आबकारी विभाग मालामाल हो गया। होली के दिन शराब बंदी के कारण दो दिन पूर्व से शराब के शौकीनों ने शराब की खरीददारी शुरू कर दी थी। 

बता दें कि होली पर शराब की बंदी के कारण होली के दो दिन पूर्व से ही शराब के शौकीनों ने शराब की खरीददारी शुरू कर दी थी। सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब की बिक्री रही। उसके बाद बियर कैन और फिर देशी शराब की बिक्री रही। अधिकारियों की माने तो इस बार पिछले साल से 8 फीसदी शराब की बिक्री बढ़ गई है। 

 48 करोड़ की बिकी केवल अंग्रेजी शराब 
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या ने बताया कि होली के दिन शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित थी। इसलिए होलिका दहन और उससे एक दिन पहले कानपुर शहर में अंग्रेजी व देसी शराबों की दुकानों पर जमकर खरीददारी हुई। जिसकी वजह से 61 करोड़ 10 लाख रुपये की शराब बिकी। उन्होंने बताया कि 48 करोड़ 60 लाख रुपये की 1.98 लाख बोतल अंग्रजी शराब बिकी। देसी शराब की भी जमकर बिक्री हुई। ग्रामीण व शहर क्षेत्रों में 4.57 हजार लीटर देसी शराब बिकी। जिसकी कीमत 10 करोड़ 74 लाख रुपये थी। 2 करोड़ 30 लाख की बियर भी बिकी।