सार

हादसे के बाद आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। वहीं, एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार को ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।

मथुरा ( Uttar Pradesh) । यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को भीषण हादसा हुआ। डिवाइडर से टकाकर रॉन्ग साइड में आई कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हुए हैं। यह हादसा थाना मांट क्षेत्र में हुआ। 

यह है पूरा मामला
यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा की ओर से आ रही कार मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 99 के समीप डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार पलटते हुए आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर आ गई। ट्रैक बदलने के साथ ही कार आगरा से नोएडा की ओर जा रही रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार काफी दूर तक घिसटते हुए चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने कैलाश अस्पताल भेजा।

हादसे के कारण लगा जाम
हादसे के बाद आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। वहीं, एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार को ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।