सार

यूपी के बिजनौर से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में युवक बैल के साथ नंगे पैर तांगे को खींचता हुआ नजर आ रहा है। युवक ने बताया कि एक बैल की मौत के बाद उसे ऐसा करना पड़ रहा है। 

बिजनौर: जनपद से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई। यहां सड़क पर एक युवक नंगे पैर, कंधे पर जुआ रखकर बैल के साथ तांगा खींचता नजर आया। रास्ते से जो भी गुजर रहा था उसकी नजर जब तांगा खींचते सुरेश पर पड़ती तो वह वहीं रुक जाता। 

आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते नहीं खरीद सके दूसरा बैल
सुरेश ने बताया कि उसके पास दो बैलों की जोड़ी थी। हीरा-मोती जैसे बैलों की जोड़ी के एक बैल की बीमारी के कारण मौत हो गई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह दूसरा बैल नहीं खरीद पाया। इसी बीच किसी काम से उसे मंडावर जाना हुआ तो सुरेश ने एक बैल का जुआ खुद ही अपने कंधे पर रख लिया। इस दौरान परिवार का ही एक सदस्य बैल का रस्सा हाथ में लेकर तांगे पर बैठ गया। इस तरह से एक बैल और सुरेश ने यह तांगा खींचा। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

रोटी-रोटी के लिए खुद खींचना पड़ा तांगा
सुरेश ने कहा कि यह कोई उसका शौक नहीं बल्कि मजबूरी थी। एक ओर जहां सड़क पर लग्जरी कारें और बाइक चल रही थी वहीं वह बेबस अपने तांगे को खींच रहा था। कई लोग उसके इस काम की सराहना कर रहे थे तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो उसकी बेबसी का मजाक बना  रहे थे। सुरेश ने बताया कि वह घुमंतू परिवार से है और अलग-अलज जगहों पर जाने के लिए आज भी वह बैल बुग्गी, तांगे का इस्तेमाल करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति टीक नहीं है और इसी के चलते वह दूसरा बैल नहीं खरीद पा रहे हैं। इसी के चलते मजबूरी में उसे गाड़ी को खिंचवाना पड़ रहा है। उनके परिवार का किसानों के कृषि यंत्र बनाने के लिए काम है। वह इन यंत्रों की मरम्मत भी करते हैं। इसी के चलते कई बार रोजी-रोटी की जुगत में उन्हें शहर भी जाना पड़ जाता है। जहां उन्हें रोजी-रोटी मिलती है वहीं पर उनकी बुग्गी रुक जाती है। 

एटा में बीच सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पति ने काटा पत्नी का गाल और तमाशबीन बने रहे लोग