एटा में बीच सड़क पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पति ने काटा पत्नी का गाल और तमाशबीन बने रहे लोग
यूपी के एटा में पति पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया। दोनों के बीच में सड़क पर घंटों विवाद चलता रहा। इस बीच वहां पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही।
एटा के शिकोहाबाद रो पर पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा घंटे तक सड़क पर चलता रहा। इस बीच वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। गुस्से में पति ने पत्नी का गाल काट दिया। पति की इस हरकत से घायल हुई पत्नी का चेहरा खून से लथपथ हो गया।
पत्नी प्रेमलता ने खून से लथपथ होने के बाद चीखते बताया कि पति के द्वारा उसकी पिटाई की जाती है। लगातार काफी समय से पति उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। इसी बीच घटना वाले दिन भी मारपीट करने और गाल काटकर घायल करने का आरोप भी महिला के द्वारा लगाया गया। आपको बता दें कि पीड़िता और आरोपी पति दोनों शांति नगर के रहने वाले बताए जा रहे है। थाना कोतवाली नगर के शिकोहाबाद रो के रामचन्द्र निवास के पास से सामने आए मामले के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।