सार
नगर पालिका बीसलपुर के अधिशासी अधिकारी वंदना की ओर से पालिका की सावर्जनिक जमीन पर अवैध कब्जेदारों की सूचना दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराई गई।
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जिले में बीसलपुर नगर पालिका प्रशासन ने बीजेपी विधायक रामशरण वर्मा को भूमाफिया घोषित किया है। इनपर आरोप है कि इन्होंने नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा किया। इस बाबत पालिका ने अखबारों में भूमाफिया की सूची प्रकाशित कराई, जिसमें 35 नंबर पर विधायक का नाम है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ ऐसा है कि नगर पालिका बीसलपुर के अधिशासी अधिकारी वंदना की ओर से पालिका की सावर्जनिक जमीन पर अवैध कब्जेदारों की सूचना दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराई गई। इसमें 320 भूमाफिया के नाम शामिल हैं। इसी में बीसलपुर से बीजेपी विधायक राम शरण वर्मा का भी नाम है।
जानें विधायक ने क्या कहा
विधायक का कहना है कि नगर पालिका यह बताए कि हमने कौन सी और कहां की जमीन पर कब्जा किया। मैं नगर पालिका को मानहानि का नोटिस भेजूंगा। इससे मेरी छवि व मानसिक रूप से आघात पहुंचा है।
अधिकारियों ने बताई ये वजह
वहीं, इस संबंध में ईओ बीसलपुर ने कहा, विधायक का नाम जान बूझकर शामिल नहीं किया गया। यह आराजी प्रभारी से नाम शामिल करने में चूक हुई है। मामले में जिम्मेदार से जवाब मांगा गया है।