सार
पांच माह से चल रहे देह व्यापार का भंड़ाफोड़ हो गया। इस के गोरखधंधे का भंड़ाफोड़ कैंट थाना क्षेत्र की संजय नगर कालोनी में गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में पहुंची पुलिस को देखने के बाद हुआ।
वाराणसी (Uttar Pradesh)। कैंट थाना क्षेत्र की संजय नगर कालोनी में पांच माह से चल रहे देह व्यापार का भंड़ाफोड़ हो गया। इस गोरखधंधे का भंड़ाफोड़ गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में पहुंची पुलिस को देखने के बाद हुआ। दरअसल विवाद होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख इस अवैध व्यापार में लगे लोगों को लगा की छापा पड़ गया है। ऐसे में छत से कूदकर लड़कियां भागने लगी। इनमें विदेशी लड़कियां भी शामिल थीं, तभी एक लड़की छत से पेड़ पर कूदने के प्रयास की, लेकिन गिरकर बेहोश हो गई। लोगों ने उसे दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन युवतियां और चार युवक धराए
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ कैंट मुश्ताक अहमद समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई। मकान में छापेमारी की तो चार अन्य युवतियों और तीन लड़कों मिलें। पुलिस ने युवक-युवतियों के अलावा मकान मालिक को हिरासत में ले लिया।
चौकी इंचार्ज समेत दो निलंबित
एसएसपी प्रभाकर चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे और मकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पहड़िया चौकी इंचार्ज काशीनाथ उपाध्याय और बीट कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
विदेशी युवतियां भी थी शामिल
संजय नगर कालोनी स्थित मकान में चल रहे सेक्स रैकेट में विदेशी युवतियां भी शामिल थीं। पुलिस की पड़ताल में यहां से कई विदेशी वीजा व पासपोर्ट बरामद हुए हैं।
जांच में ये बातें आईं सामने
एसएसपी ने देर रात सभी मंजिलों के कमरों में खुद जाकर छानबीन की और पड़ताल की। इस आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि यहां पर हाईप्रोफाइल रैकेट चल रहा था। इसमें कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आए हैं। पूछताछ में लड़कियों का कहना है कि रैकेट में ज्यादातर लड़कियां बाहरी राज्यों की हैं।