सार


कनिका कपूर के पिता ने तीन पार्टियों में शामिल होने का दावा किया। ऐसे में सैकड़ों लोगों के संपर्क में आने की आशंका है। संक्रमण फैलने के भय से सीएमओ की टीम ने लोगों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। परिवारजन में पिता समेत तीन लोगों के सैंपल संग्रह किए गए। वहीं शाम तक कुल 45 लोगों के सैंपल लिए गए। अभी सैंपल संग्रह का काम जारी है।

लखनऊ (Uttar Pradesh)। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की घोर लापरवाही के कारण लखनऊ में बड़ी आबादी संकट में है। डंडईया स्थित कॉलोनी में हड़कंप मचा है। टॉवर से निकलकर लोग बाहर आ गए। अफसरों से संक्रमण से बचाव की गुहार लगाई। साथ ही सिंगर की लापरवाही पर भी आक्रोश व्यक्त किया। ऐसे में अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर ब्लॉक कर दिया। सिंगर कनिका के आवास के आस-पास एक किमी दायरे में स्क्रीनिंग होगी। घर-घर हेल्थ टीम दस्तक देगी। सभी से सर्दी-जुकाम, बुखार की हिस्ट्री लेगी। साथ ही 14 दिन तक मॉनिटिरिंग करेंगी। ऐसे में महानगर में भी कोरोना पॉजिटिव परिवार के आस-पास स्क्रीनिंग होगी। बता दें कि यहां पार्टी में हिस्सा लेने आई थी। बता दें कि विदेश से वापसी के बाद कनिष्का कपूर सरकार की एडवाइजरी दरकिनार कर बेरोकटोक पार्टियां करती रहीं। इस दौरान यहां भी उन्होंने एक पार्टी में हिस्सा लिया था और वो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं।

यह है पूरा मामला
कोरोना पॉजिटिव पाई गई कनिका कपूर के  के खिलाफ लापरवाही बरतने आइपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की घोर लापरवाही के कारण लखनऊ में बड़ी आबादी संकट में है। विदेश से वापसी के बाद वह सरकार की एडवाइजरी दरकिनार कर बेरोकटोक पार्टियां करती रहीं। उनके जश्न में अफसरों से लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत बड़े नेताओं का जमावड़ा हुआ। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित इस सिंगर के तीन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को चिह्नित कर उनको आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है। इन व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरी जांचें कराने का भी निर्देश दिया है। 

संपर्क में आए सैकड़ों लोग, 45 की सैंपलिंग
कनिका कपूर के पिता ने तीन पार्टियों में शामिल होने का दावा किया। ऐसे में सैकड़ों लोगों के संपर्क में आने की आशंका है। संक्रमण फैलने के भय से सीएमओ की टीम ने लोगों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। परिवारजन में पिता समेत तीन लोगों के सैंपल संग्रह किए गए। वहीं शाम तक कुल 45 लोगों के सैंपल लिए गए। अभी सैंपल संग्रह का काम जारी है।

हेल्थ मिनिस्टर ने कहा, आइसोलेशन में है पूरा परिवार
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जिन पार्टियों में गई थीं उनमें से एक में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे। इस खबर के बाद सरकार में हड़कंप की स्थिति बन गई। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि वह लखनऊ में उस पार्टी में गए थे, जिसमें बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर मौजूद थी। उन्होंने उससे मुलाकात भी की थी। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था। ऐसे में अब उन्होंने खुद को और अपने पूरे परिवार को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है।