सार

बताते हैं कि घायल युवती की मित्र के अनुसार उसकी दोस्त डोमिनोज़ में काम करती है और दोनों 3 साल से साथ में रह रहे है। लेकिन, ये घटना कैसे हुई और क्यों हुई इसके बारे में वो नहीं जानती और न ही उस युवक को उसने पहले कभी देखा। 
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । सड़क किनारे खून से लथपथ प्रेमी युगल के तड़पते मिले। दोनों लोगों का बुरी तरह से गला रेता हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में समय लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। लेकिन, घायलों को किसी ने भी हॉस्प‍िटल ले जाने की जहमत नहीं उठायी। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार की रात थाना आशियाना के कैंट रोड के किनारे की है।

जांच में यह बात आई सामने
पुलिस के मुताबिक लड़का लखीमपुर का रहने वाला है, जबकि लड़की उन्नाव की रहने वाली है और लखनऊ के एक मॉल में डोमिनोज़ में क्रू मेंबर का काम करती है। आशियाना थाने के अंतर्गत अपनी मित्र के साथ रूम लेकर रहती है। घटना की विस्तृत जानकारी तो दोनों के होश में आने के बाद ही होगी। लेकिन, अभी दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

युवती की दोस्त ने सुनाई ये कहानी
बताते हैं कि घायल युवती की मित्र के अनुसार उसकी दोस्त डोमिनोज़ में काम करती है और दोनों 3 साल से साथ में रह रहे है। लेकिन, ये घटना कैसे हुई और क्यों हुई इसके बारे में वो नहीं जानती और न ही उस युवक को उसने पहले कभी देखा।