सार

बाहुबली अतीक अहमद का परिवार जल्द ही बसपा में शामिल हो जाएगा। माना जा रहा है कि बसपा शाइस्ता परवीन को प्रयागराज से मेयर पद का उम्मीदवार बना सकती है। 

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार एआईएमआईएम से नाता तोड़कर बसपा का दामन थामेगा। माना जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की गुरुवार को सरदार पटेल संस्थान में होने जा रही मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अतीक अहमद का परिवार औपचारिक रूप से बसपा में शामिल होगा। इसी दौरान अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा प्रयागराज से मेयर का उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। 

भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटी कार्यकर्ता
प्रयागराज में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धनश्याम चंद खरवार, कोऑर्डिनेटर राजू गौतम और अमरेंद्र बहादुर मंच पर मौजूद होंगे। इन सभी की मौजूदगी में ही शाइस्ता परवीन को बसपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। इस आयोजन को लेकर तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही हैं। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रयागराज में होने वाले आयोजन को भव्य बनाने के लिए लगे हुए हैं। इसी के चलते निकाय चुनाव से पहले बसपा की मजबूती को दिखाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

निकाय चुनाव को लेकर तैयारी में लगी बसपा 
मीडिया रिपोर्टस में बामसेफ के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ निडर के हवाले से बताया गया कि निकाय चुनाव को लेकर लगातार बसपा की तैयारी जारी है। इसी कड़ी में सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उनके अनुसार इसी माह बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन भी पड़ता है और इसी के चलते इस पूरे माह को माया माह के तौर पर मनाया जा रहा है। प्रयागराज में होने जा रहे सम्मेलन में पूरे मंडल के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि सम्मेलन में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। हालांकि क्या कुछ बड़ा ऐलान होने है इसके बारे में कोई जानकारी साझा करने से फिलहाल उन्होंने इंकार किया है। 

मुरादाबाद: बहन को छेड़ा, विरोध करने पर काटा भाई का प्राइवेट पार्ट