सार
पीएम नरेंद्र मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सवाल किया है कि यह शब्द असंसदीय तो नहीं है? पीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण में कहा था रेवड़ी कल्चर देश के लिए घातक है।
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर हमला बोला है। उनके ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने रेवड़ी वाली बात उन तमाम दावों पर कटाक्ष करते हुए कही थी जो की यूपी चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर किए गए थे। तमाम दलों ने उस समय मुफ्त बिजली, पानी आदि चीजों का दावा किया था।
'रेवड़ी शब्द असंसदीय तो नहीं?'
पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, रेवड़ी बाँटकर थैंक्यू का अभियान चलवाने वाले सत्ताधारी अगर युवाओं को रोज़गार दें तो वो ‘दोषारोपण संस्कृति’ से बच सकते हैं। रेवड़ी शब्द असंसदीय तो नहीं?
'रेवड़ी कल्चर वाले नहीं बनवाएंगे एक्सप्रेस वे'
आपको बता दें कि पीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के दौरान कहा था कि, हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है। रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है। इसी के साथ उन्होंने यूपी की पहले ही सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा और प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज देश में यूपी की पहचान बदल रही है।