सार
झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने एक बार फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। जिसके बाद लोग हैरान हो गए है कि अब तो कोरोना का खैफ भी नही है फिर भी कक्षायें ऑनलाइन क्यो हो रही है।
बुंदेलखंड: यूपी में अब सभी स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई पूरी तरह से ऑफलाइन हो रही है, लेकिन इन सबके बीच बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने एक बार फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। इसका कारण कोरोना नहीं बताया जा रहा है, बल्की ये सामने आया है कि गर्मीकी वजह से ये डिसीज़न लिया गया है। विश्वविद्यालय ने 23 मई से लेकर 15 जून तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं। बता दें फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी। ये फैसला विश्वविद्यालय ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया है।
गर्मी की वजह से लिया गया फैसला
झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड में गर्मी हमेशा अपने चर्म पर रहती है और इस बार फिर कुछ ऐसा ही मंज़र देखने का मिला है। यही कारण है कि भीषण गर्मी के कहर से परेशान है लोग और तापमान 46 से 47 डिग्री के बीच ही रहता है। इस भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को काफी दूरी से विश्वविद्यालय तक आना पड़ता है। कई विद्यार्थियों ने तबीयत खराब होने तथा चक्कर आने की शिकायत भी की थी। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं। इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही करवाई जाएंगी।
शिक्षको को लेकर विश्वविद्यालय ने जारी किया फरमान
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छाक्षो के तो ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश दे दिये है लेकिन टीचर्स के लिए विश्वविद्यालय आना अनिवार्य है। वह अपने विभाग से ही ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। जिन शिक्षकों को मूल्यांकन से संबंधित काम दिए गए हैं, वह भी नियमित रूप से विश्वविद्यालय आएंगे।
ज्ञानवापी मामले में अब 26 मई को फिर होगी सुनवाई, एक सप्ताह में सर्वे पर दोनों पक्ष दर्ज कराएं आपत्ति