सार
यूपी की राजधानी लखनऊ के रिहाइशी इलाके में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने चिकन कारोबारी और उनकी पत्नी की घर में घुसकर बला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ के रिहाइशी इलाके में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने चिकन कारोबारी और उनकी पत्नी की घर में घुसकर बला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कानपुर से आकर लखनऊ में बिजनेस कर रहा था शख्स
एसएसपी ने बताया, बिलाल अहमद और उनकी पत्नी बिलकिस मूल रूप से कानपुर के पटकापुर के रहने वाले थे। करीब 50 साल से अब्दुल अजीज रोड स्थित एक मंजिला मकान के पहले तल पर किराये पर रह रहे थे। बिलाल की चौक स्थित चिकन मंडी में अहमद चिकन के नाम से दुकान है। दंपति की एक बेटी है, जोकि डेंटिस्ट है। वो अपने पति के साथ आस्ट्रेलिया में रहती है। जहां वारदात को अंजाम दिया गया उस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर शाजेब और उसका परिवार रहता है, जबकि पहली मंजिल के एक हिस्से में बिलाल और दूसरे हिस्से में गुड्डू उर्फ सलीम और उसका भाई शक्कू रहते हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसएसपी ने बताया, शक्कू और सलीम अपने कमरे से बाहर निकले तो सामने बिलाल के घर का दरवाजा खुला था। दोनों ने दरवाजे के अंदर झांका तो बिलाल खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े मिले। शक्कू के मुताबिक अंदर जाने पर पीछे के कमरे में बिस्तर पर बिलकिस खून से लथपथ पड़ी थीं। दोनों के गले कटे हुए थे और शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान थे। आसपास खून फैला हुआ था। उन्होंने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरों की आलमारियां खुली मिलीं। सामान बिखरा पड़ा था। वारदात में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा रही है। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।