सार
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौर करने वाली बात ये है कि हमलावरों ने रणजीत को ब्लैक स्पॉट पर गोली मारी। यानी जिस जगह गोली मारी गई वो स्पॉट कैमरे में कैद नहीं होता।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौर करने वाली बात ये है कि हमलावरों ने रणजीत को ब्लैक स्पॉट पर गोली मारी। यानी जिस जगह गोली मारी गई वो स्पॉट कैमरे में कैद नहीं होता। पुलिस ने हजरतगंज स्थित विधायक निवास ओसीआर बिल्डिंग में लगे 9 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन उसमें रणजीत कब घर से निकले उसका फुटेज नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें जांच में लगाई गई हैं।
कमलेश तिवारी की तरह मिलती थी धमकी
रणजीत की पत्नी कालिंदी का कहना है, हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से रणजीत को आए दिन जान से मारने की धमकी मिलती रहती थी। बता दें, जांच में सामने आया है कि जिस फ्लैट में रणजीत पत्नी के साथ रहते थे। उसे 30 दिसम्बर, 2013 में राज्य संपत्ति विभाग ने पत्नी कालिंदी के भारतीय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के नाम एक साल के लिए अलॉट किया था। जिसके बाद से आवास को कभी रिनिवल नहीं कराया गया।
सीसीटीवी में दिखा शॉल ओढ़े एक शख्स
रणजीत हजरतगंज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखे। उनके पीछे एक शख्स शॉल ओढ़े चल रहा है। हालांक, पुलिस अभी यह तय नहीं कर पा रही है कि रणजीत सुबह घर से निकले थे या रात में कहीं और रुके थे। फिलहाल, पुलिस पत्नी कालिंदी और घटना में रणजीत के साथ घायल हुए आदित्य श्रीवास्तव से पूछताछ कर रही है।
साली ने दर्ज कराई थी एफआइआर
जानकारी के मुताबिक, रणजीत के खिलाफ एक सितंबर 2017 को गोरखपुर की रहने वाली लड़की ने छेड़छाड और धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई थी। ये लड़की रणजीत की रिश्ते में साली लगती है। इस मामले के बाद परिवार में काफी विवाद हुआ था।