IAS अफसर ने साफ-सफाई को लेकर ट्विटर पर एक मीम शेयर कर अपना हाल-ए-दिल बयां किया है। उनके इस पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। यूजर्स के कमेंट्स पढ़ आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

रायपुर : देशभर में दिवाली (diwali 2021) के त्योहार की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। हर घर साफ-सफाई हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं। ट्विटर पर भी हैशटैग #Diwalikisafai ट्रेंड कर रहा है। लोग अपने दिल का हाल भी बता रहे हैं कि कैसे दिवाली पर घरवाले उनसे घर की साफ-सफाई कराते हैं। इस लिस्ट में अब एक IAS अफसर का नाम भी शामिल हो गया है। अफसर ने ट्विटर पर एक मीम शेयर कर अपना हाल-ए-दिल बयां किया तो यूजर्स ने भी कमेंट्स कर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। IAS अफसर के पोस्ट पर ऐसे-ऐसे कमेंट्र आ रहे हैं कि पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बेटा आ रहा है सफाई के लिए
IAS अफसर प्रियंका शुक्ला ने एक वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें सबसे पहले पापा-बेटे की बातचीत होती है। पापा मैसेज कर बेटे से पूछते हैं- हॉस्टल से घर कब आएगा? इस पर बेटा लिखता है- पापा मैं 2 को आऊंगा। इसके बाद बेटा मां से चैट करते हुए पूछता है- मम्मी दिवाली आ रही है, साफ सफाई हो गई? इस पर मां जवाब देते हुए लिखती है- अभी तक कोई मिला नहीं सफाई करने वाला, लेकिन तुम्हारे पापा बता रहे थे कि सुबह किसी से बात हुई है, वह 2 को आएगा। इस फोटो के वायरल होते ही लोग भी अपना दर्द बयां कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…


अब हमको फुल इज्जत चाहिए

Scroll to load tweet…

साफ-सफाई के दौरान कंडीशन

Scroll to load tweet…

तुम बहुत मस्त काम करते हो

Scroll to load tweet…

यह नेक्स्ट लेवल है

Scroll to load tweet…

बिना नौकरी गांव जाना अच्छा नहीं लगता

Scroll to load tweet…

इसे भी पढ़ें-अवध में राम आएं हैं: मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वागत की तैयारी, शोभायात्रा लेकर निकली भक्तों की टोली,देखें झांकी

इसे भी पढ़ें-Diwali 2021: काश हर नेता ऐसा हो! योगी के मंत्री की दिवाली पर शानदार पहल, गरीबों का दिल जीत बांट रहे खुशियां