सार


पुलिस हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से जानकारियां जुटाई रही हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल कनेक्शन की भी जांच कर रही है। जांच में अब तक यह बात सामने आ रही है कि लखनऊ हिंसा में बाहरी तत्व भी शामिल थे।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक दिन पहले लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीपी ओपी सिंह का मानना है कि हिंसा के पीछे साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इसमें कई बाहरी लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। हिंसा और आगजनी में बाराबंकी, बहराइच के अलावा पश्चिम बंगाल से भी लोग आए थे। 

मोबाइल से एकत्र की जा रही जानकारी
पुलिस हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से जानकारियां जुटाई रही हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल कनेक्शन की भी जांच कर रही है। जांच में अब तक यह बात सामने आ रही है कि लखनऊ हिंसा में बाहरी तत्व भी शामिल थे। इसमें बाराबंकी, बहराइच, पश्चिम बंगाल से भी आए लोगों के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

वीडियो फुटेज से उपद्रवियों की हो रही पहचान
प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन पूरे प्रदेश में हालात नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में लगी है। उन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कराने के साथ संपत्ति भी जब्त की जाएगी। वीडियो फुटेज से ऐसे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।