उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार चरम पर है। इसी बीच सीएम योगी ने अपनी सरकार में हुए कार्यों का बखान करते हुए विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि समाजवादी पार्टी और सत्य नदी के दो किनारे हैं जो कभी भी एक नहीं हो सकते हैं।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच नेताओं के दलबदल के साथ ही बयानबाजी का दौर भी अपने चरम पर है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी कड़ी में एक ट्वीट किया है। सीएम योगी ने अपने ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि समाजवादी पार्टी और सत्य, नदी के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते...

Scroll to load tweet…

इससे पहले सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट कर भी यह बताने का प्रयास किया है कि यूपी में भाजपा सरकार को क्यों फिर से सत्ता में आने चाहिए। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है क्योंकि प्रदेश में कानून का राज रहे, थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं, सरकार अपराधी न चलाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे। 

Scroll to load tweet…

आपको बता दें कि चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच लगातार राजनेता विपक्षी दलों पर हमला भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ भी समाजवादी पार्टी के नेताओं पर हमलावर हैं। वह लगातार अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान पर विपक्ष को आड़े हाथों ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से विपक्षी दल पर हमला किया है।