सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जा रहे है। योगी इस दौरे में एमएलसी चुनाव की वोटिंग के साथ-साथ गोरखनाथ मंदिर में नवरात्र के अवसर पर आयोजित पूजा में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही शहर की कई परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी आठ अप्रैल को गोरखपुर जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम योगी दोपहर बाद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचने के बाद नौ अप्रैल को सीएम योगी सुबह आठ एमएलसी चुनाव हेतु नगर निगम, गोरखपुर के बूथ पर मतदान करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री शक्ति उपासना करने के साथ प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। शहर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इसके लिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
शहर की बड़ी योजनाओं पर करेंगे समीक्षा
सीएम योगी शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे भटहट क्षेत्र के पिपरी में पहुंचेंगे और वहां निर्माणाधीन महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय और फर्टिलाइजर परिसर में सैनिक स्कूल निर्मित होने के साथ-साथ अन्य बड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम चार बजे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा जाएंगे। संभावनाएं ऐसी है कि सीएम सड़क मार्ग से ही वहां जाएंगे। उसके पश्चात योगी विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा करेंगे और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कालेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष के दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह के दसवें दिन नवप्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं। फिर वहां से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
सेवाश्रम संघ के परिसर में मां भगवती की पूजा
नौ अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ एमएलसी चुनाव की वोटिंग के साथ-साथ गोरखनाथ मंदिर में मां भगवती की पूजा करेंगे। उसके बाद जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर करीब 4.30 बजे भारत सेवाश्रम संघ के परिसर में मां भगवती की पूजा-अर्चना करने जाएंगे। वहां से लौटने के बाद रामनवमी के अवसर में पूर्व संध्या पर गोरखनाथ मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर में शाम छह बजे से मां भगवती की आराधना एवं भजन संध्या में शामिल होंगे। उसके बाद रविवार यानी दस अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्या पूजन करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रविवार को ही मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
अमरोहा में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, बवाल और फायरिंग के बीच 13 घायल
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित